मप्र के 11 नगरीय निकाय चुनावों में पहले चरण की वोटिंग का जो प्रतिशत रहा है वो कई सारे सवाल खड़े कर रहा हैं... सवाल ये कि लोग वोट क्यों नहीं देते... क्या वो इसे केवल रस्म अदायगी समझते हैं... क्या अब वोटिंग कंपलसरी यानी अनिवार्य कर देना चाहिए... या फिर आजादी के 75 साल बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं आई है... वोट न करने का नुकसान किसे है.